बेसिक शिक्षा विभाग: अधिक शिक्षकों की तैनाती की जांच शुरू

Basic Wale news

बाराबंकी:- अपनी पहुंच व जुगाड़ के भरोसे मन चाहे विद्यालयों में क्षमता से अधिक शिक्षक सालों से जमे हैं। इस खबर को दैनिक हिन्दुस्तान ने अपने 12 जुलाई 2022 के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। इस खबर को मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव ने संज्ञान लेकर जांच के आदेश दिए हैं। अभी यह जांच सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के स्तर पर लंबित है।


जिले में 15 विकास खंडों में 2636 परिषदीय विद्यालय संचालित हैं। विकास खंड हैदरगढ़ देवा बंकी निन्दूरा की सीमाएं प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटी हैं। लखनऊ से सटी सीमा पर स्थित जिले के परिषदीय विद्यालय शिक्षकों में नौकरी के लिए पहली पसंद बने हैं। यही कारण है कि ऊंची पहुंच रखने वाले शिक्षकों इन इस क्षेत्र के विद्यालयों में सालों से जमे हैं। हालात यह है कि इन विद्यालयों में झमता से कई गुना अधिक शिक्षकों ने अपनी तैनाती करा रखी है।