शिक्षकों को नहीं मिला 25 लाख, आज भी कर रहे इंतजार
बिजनौर:- पिछले साल सरकारी स्कूलों के अध्यापकों ने अपनी जेब से 25,45,950 रुपये खर्च कर उत्तर पुस्तिका खरीदी और वार्षिक परीक्षा कराई। आज तक अध्यापकों को एक भी पैसा वापस नहीं मिला, जबकि अफसरों ने शासन से पैसा आते ही अध्यापकों का देने का वादा किया था। बिजनौर ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी अध्यापक आज भी बेसब्री से पैसे का इंतजार कर रहे हैं और अफसर शासन से बजट ना आने की बात कह रहे हैं।
सरकारी स्कूलों में पिछले साल अध्यापकों ने अपने पैसे से उत्तर पुस्तिका खरीदकर नौनिहालों की वार्षिक परीक्षा कराई। बिजनौर में करीब 25 लाख 45 हजार 950 रुपये उत्तर पुस्तिका पर खर्च हुए। जिले में एक बार फिर 20 से 24 मार्च तक वार्षिक परीक्षा होनी है और अध्यापकों को अभी तक उत्तर पुस्तिकाओं का पिछला पैसा नहीं मिला है। अफसरों का दरवाजा खटखटाया, बजट ना आने की बात कहकर शिक्षकों को टरका दिया।