बरेली,मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश ने शुक्रवार को भदपुरा ब्लाक के अल्हैया के प्राथमिक स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से हिंदी पढ़वाई और ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराए। बच्चों की ओर से सवाल को सही तरीके से हल करने पर उनका उत्साहवर्धन किया।
uसीडीओ ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए, जिससे उनका तेजी से शैक्षिक विकास हो सके। मिड- डे-मील में मिलने वाले भोजन और विद्यालय में बच्चों के अलावा शिक्षकों की उपस्थिति भी जांची।