कल से होंगी वार्षिक परीक्षाएं अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
सगड़ी तहसील क्षेत्र के बीआरसी केंद्र अजमतगढ़ पर बृहस्पतिवार को अजमतगढ़ ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की बैठक खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें 14 बिंदुओं पर चर्चा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि विद्यालय में निपुण भारत मिशन की गतिविधियों को सही तरीके से संचालन किया जाए। विद्यालय में छात्र- छात्राओं एवं शिक्षकों की नियमित उपस्थिति हो। अगर कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
निपुण लक्ष्य एप के माध्यम से कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं का आकलन कर लिया जाए। एसएमसी की बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए, शिक्षक संकुल की बैठक में समस्त शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य है।