UP Board Result 2023 : 4 बहनें हैं, बैंक मैनेजर बनना चाहता हूं, छात्र ने कॉपी में लिखी पास करने की अपील

Basic Wale news


UP Board Result 2023 : यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू होने के छठवें दिन गुरुवार तक आधे से अधिक उत्तरपुस्तिकाएं जांची जा चुकी है। सचिव का आदेश है कि कॉपी चेकिंग का काम 28 मार्च कर लिया जाए।

मैं बैंक मैनेजर बनना चाहता हूं, अच्छे नंबर दे दें
हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की कॉपियों में रोचक अंदाज में पास करने की अपील मिल रही है। एक छात्र ने लिखा है- सर मैं बैंक मैनेजर बनना चाहता हूं। मेरी चार बहनें हैं और मैं अकेला लड़का हूं। पापा जी के टांग व हाथ में फालिस मारा है। मुझे अच्छे नंबर दें।

जंच चुकी छह लाख कॉपियां 
जिले के दस केंद्रों में गुरुवार तक छह लाख से अधिक कॉपियां जांची जा चुकी हैं। जीआईसी, जीजीआईसी, कुलभाष्कर, केसर विद्यापीठ, एंग्लो बंगाली, भारत स्काउट एवं गाइड, अग्रसेन, सीएवी, केपी और क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज में 12,17,208 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए आवंटित हैं।