प्रयागराज । परिषदीय विद्यालयों में 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण विसंगति से छूटे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को सर्किट हाउस पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव, विधायक हर्षवर्धन बाजपेयी और दीपक पटेल से मुलाकात की। आरक्षण विवाद के कारण अटकी नियुक्ति पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार अभ्यर्थियों के साथ हैं। मामला कोर्ट में जाने की वजह से लटक गया था। इस पर उचित निर्णय लेकर अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने इस मामले में शिक्षा मंत्री से फोन पर बात की।
अभ्यर्थियों का कहना है कि 69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण का घोटाला हुआ, जिसको राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग और हाईकोर्ट एवं मुख्यमंत्री ने भी माना है। अभ्यर्थियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग की लचर पैरवी के कारण 13 मार्च के फैसले में हाईकोर्ट ने सूची को रद्द करते हुए आरक्षण सही करते हुए दोबारा सूची बनाने का आदेश दिया है।