प्रयागराज । पुरानी पेंशन बहाली एवं एनपीएस में संशोधन को लेकर गठित समितियों का कर्मचारियों ने विरोध किया है। उन्होंने इसे छलावा बताया है। कर्मचारियों का स्पष्ट कहना है कि पुरानी पेंशन बहाली से कम उन्हें कम कुछ भी मंजूर नहीं है ।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मंच के सचिव विनोद कुमार पांडेय का कहना है कि अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों को भ्रमित करने की यह सरकार की साजिश है। आंदोलन को कमजोर करने के लिए सरकार की यह सोची समझी रणनीति है। मंच के संयोजक एवं एनसीआरएमयू के महामंत्री आरडी यादव का कहना है कि एक तरफ आंदोलन करने वालों को चिह्नित करना एवं दूसरी ओर कमेटी बनाकर लालीपाप देना, दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। मंच के सह संयोजक एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राग विराग का कहना है कि पुरानी पेंशन के अलावा कुछ भी मंजूर नहीं है