केन्द्र की तरह यूपी सरकार भी दे 4% प्रतिशत महंगाई भत्ता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने केन्द्र की तरह राज्य कर्मचारियों व पेंशनधारको के लिए भी महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोत्तरी का आदेश जारी करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा है कि इससे यूपी के सभी राज्य कर्मियों व पेंशनरों को भी केंद्रीय कर्मचारियों के समान एक जनवरी 2023 से महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत के बजाय 42 प्रतिशत मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि इस महंगाई में कर्मचारियों को चार प्रतिशत भत्ता वृद्धि से काफी राहत मिलेगी.