केंद्रीय विद्यालय में आज से होंगे आवेदन
नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत सोमवार से होगी। वर्ग एक में नामांकन लेने के लिए छात्रों की उम्र 31 मार्च तक 6 वर्ष होना निर्धारित किया गया है। दाखिले की पहली सूची का प्रकाशन 20 अप्रैल को किया जाएगा। दूसरी सूची 28 अप्रैल जबकि तीसरी सूची चार मई को जारी की जाएगी। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।