प्राइमरी के शिक्षक पढ़ाने के बजाय ढो रहे हैं किताबें

Basic Wale news

प्राइमरी के शिक्षक स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के समय किताबें ढो रहे हैं। जबकि स्कूलों तक किताबें पहुंचाने की जिम्मेदारी बीईओ को दी गई है। विभाग ने किताबें पहुंचाने का बजट भी दिया है। इसके बावजूद लखनऊ के कुछ बीईओ कार्यालय से शिक्षकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर किताबें ले जाने का दबाव डाला जा रहा है। इससे शिक्षकों में भारी आक्रोश है।

जोन चार बीईओ कार्यालय से डब्लूआरसी सआदतगंज के निकट के स्कूल प्रधानाध्यापकों के मोबाइल पर मैसेज भेजा गया कि वो खुद आकर किताबें ले जाएं। बच्चों को वितरित कराएं। कुछ शिक्षकों ने आपत्ति जतायी लेकिन कार्रवाई के डर से किताबें खुद लेकर आए। अब स्कूलों में आने वाले बच्चों को किताबें बांट रहे हैं।