पुरानी पेंशन के लिए डिप्टी सीएम से मिले

Basic Wale news

लखनऊ। विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उप्र के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मिलकर पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग की।

साथ ही केंद्र की तर्ज पर एनपीएस अधिसूचना से पहले विज्ञापित- अधिसूचित पदों पर चयनित कर्मियों को पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प देने का भी मुद्दा उठाया। कहा कि प्रदेश सरकार भी 28 मार्च 2005 से पहले विज्ञापित-अधिसूचित पदों के सापेक्ष बाद में नियुक्त कर्मियों- शिक्षकों को पुरानी पेंशन का विकल्प चुनने संबंधी आदेश जारी करे।

संगठन के संरक्षक शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी ने कहा कि इससे कर्मचारियों और शिक्षकों का एक बड़ा वर्ग लाभांवित होगा। उपमुख्यमंत्री ने इस पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी मिश्रा, संगठन मंत्री शशि प्रभा, राकेश तिवारी शामिल थे।