यूपी निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, आपके जिले में कब होगी वोटिंग

Basic Wale news
UP Nikay Chunav: देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखें सामने आ गई हैं. साल 2017 में हुए चुनावों में 3.35 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले थे. इस बार वोटरों की संख्या 4.32 करोड़ पहुंच गई है. जानिए, दो चरणों में हो रहे चुनावों में आपके जिले में कब वोटिंग होगी....

UP Nagar Nikay Chunav 2023 Scheduleउत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने यूपी में होने वाले निकाय चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में निकाय चुनाव दो चरणों में होने है, as well as जिसमें पहले चरण के लिए 4 मई को वोटिंग होगी जबकि 11 मई को दूसरे चरण का मतदान होगा. वहीं इस चुनाव के लिए 13 मई को नतीजे जारी होंगे. यूपी निकाय चुनाव के लिए पहले चरण में 37 जिले और दूसरे चरण में 38 जिलों में वोटिंग होगी. वहीं तारीखों के एलान के बाद से ही प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. For exampleयूपी नगर निकाय चुनाव के लिए सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी.

पहले चरण में इन जिलों में होगी वोटिंग

पहले चरण के लिए सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, झांसी, बांदा, लखनऊ, देवीपाटन, गोरखपुर, वाराणसी मंडल में चुनाव होना है. जिसमें पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, उन्नाव हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर, गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, जौनपुर जिलों में 4 मई को मतदान होगा.

दूसरे चरण में इन जिलों में मतदान

दूसरे चरण के लिए मेरठ, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, चित्रकूट, अयोध्या, बस्ती, आजमगढ़, मिर्जापुर मंडल में चुनाव होगा. इसके अनुसार मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़, कानपुर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर जिलों में 11 मई को होगी. as well as, as has been noted, as shown above

यूपी में दो चरणों में होंगे निकाय चुनाव, 13 मई को आएंगे नतीजे, तारीखों का हुआ ऐलान