पति डीजीपी कार्यालय में हैं, तुमको भेज देंगे जेल …अनुपस्थित करने से नाराज शिक्षिका ने हाजिरी रजिस्टर फाड़ा, धमकी देने का वीडियो वायरल
अमृत विचार : मैं जब चाहूं तब विद्यालय आऊं और जब चाहूं न आऊं, अगर हमको अनुपस्थित किया तो आपका जेल जाना तय है, क्योंकि मेरे पति डीजीपी आफिस हैं। इस धमकी से आहत काकोरी के एक सरकारी विद्यालय के हेडमास्टर ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिकायती पत्र भेजा है। जिसके साथ उसने एक वीडियो भी संल्गन किया है। वीडियो में शिक्षिका उक्त धमकी और उपस्थिति रजिस्ट्रर फाड़ते दिख रही है।
ये मामला काकोरी स्थित मौरा प्राइमरी स्कूल का है। शनिवार को प्रधानाध्यापक के अनुपस्थित करने से भड़की शिक्षिका माधुरी ने उपस्थित रजिस्टर फाड़ दिया। शिक्षिका द्वारा हाजिरी रजिस्टर फाड़ने और प्रधानाध्यापक व विभागीय अधिकारियों को धमकी देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) हरकत में आए और आननफानन स्कूल पहुंचे। यहां के बच्चों व दूसरे शिक्षकों ने शिक्षिका की करतूत बताई। प्रधानाध्यापक की शिकायत पर बीएसए ने बीईओ
को जांच के आदेश दिये हैं।
। प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश ने आरोप लगाया है कि शिक्षिका माधुरी के पति डीजीपी आफिस में हैं। शिक्षिका आए दिन स्कूल देर से आती हैं। शिक्षिका के उत्पीड़न से परेशान दो महिला शिक्षामित्र स्कूल छोड़ चुकी हैं। ग्रामीण भी आरोपी शिक्षिका से परेशान हैं। स्कूल के शिक्षक आरोपी शिक्षिका के खिलाफ बीईओ से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की है
शिक्षिका के हाजिरी रजिस्टर शिकायत मिली है। यह गंभीर मामला है पीड़ित प्रधानाध्यापक की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गये हैं । – अरुण कुमार, बीएसए