आरक्षण की 50 सीमा खत्म हो: राहुल

Basic Wale news

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि देश में हर 10 साल पर होने वाली जनगणना जल्द कराई जाए। साथ ही व्यापक रूप से जाति आधारित जनगणना को इसका अभिन्न हिस्सा बनाते हुए आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा भी खत्म की जाए।

राहुल गांधी ने कर्नाटक के बीदर और भाल्की में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2011 की जनगणना के जातिगत आंकड़े सार्वजनिक किए जाएं, ताकि अन्य पिछड़ा वर्गों को उचित प्रतिनिधित्व मिल सके तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों को आबादी के अनुपात में आरक्षण मिल सके। भाजपा लोकलुभावन वादे करके चुनाव लड़ती है, मगर सत्ता में आने पर उन्हें पूरा नहीं करती। राहुल ने कहा कि महत्वपूर्ण संस्थानों पर विशेष विचारधारा थोपने का प्रयास किया जा रहा है।