प्रयागराज। नगर निकाय चुनाव में परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों की ड्यूटी मतदान अधिकारी चतुर्थ के रूप में लगाने से शिक्षकों में आक्रोश है। शिक्षकों का कहना है कि मतदान अधिकारी चतुर्थ का काम बोरा ढोने या मशीन उठाने आदि का होता है। इसके लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाना उनकी मर्यादा के खिलाफ है। इससे पहले चुनावों में शिक्षक पीठासीन अधिकारी और प्रथम मतदान अधिकारी के रूप में ड्यूटी करते रहे हैं। लेकिन पूर्व के चुनावों में पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी प्रथम के रूप में ड्यूटी कर चुके शिक्षकों को इस बार मतदान अधिकारी चतुर्थ के रूप में नियुक्त किया गया है।