स्कूल की छत का चप्पड़ गिरा, बच्चे बचे

Basic Wale news

कपसेठी प्रा.स्कूल की छत का चप्पड़ गिरा, बच्चे बचे
प्राथमिक स्कूल में बिखरा मलबा।
सेवापुरी। प्राथमिक स्कूल कपसेठी में बुधवार की दोपहर कक्षा 3 की कक्षा में सीमेंट का चप्पड़ टूटकर छत से गिर पड़ा। संयोग था कि कोई बच्चा चोटिल नहीं हुआ। शिक्षिका तत्काल बच्चों को दूसरे कमरे में शिफ्ट किया।

वहीं एहतियत के तौर पर प्रधानाध्यापक ने उक्त कमरे में ताला बंद कर अधिकारियों को जानकारी दी है। घटना से घबराए बच्चे स्कूल जाने से कतरा रहे हैं । गुरुवार को उक्त विद्यालय में उपस्थित नहीं के बराबर रही। विद्यालय के हेडमास्टर कैलाश यादव ने बताया कि बिल्डिंग काफी पुरानी व जर्जर हो चुकी है। इसलिए छत पर लगी सीमेंट का बड़ा हिस्सा गिर गया। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय यादव ने मामले में अनभिज्ञता जाहिर की। उनका कहना है कि हम जी-20 कार्यक्रम में लगे हैं। खाली होकर मामले की जांच करता हूं।