UP Weather Update: अचानक बदला मौसम, जालौन और मैनपुरी में गिरे ओले, इन जिलों में बारिश-तेज हवा की चेतावनी

Basic Wale news

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार की दोपहर बाद से अचानक से मौसम बदला। दोपहर में जालौन और मैनपुरी के आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि हुई। जबकि कई इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण ये बदलाव हुए। वहीं मध्य उत्तर प्रदेश के ऊपर बने चक्रवातीय बदलाव से ओलावृष्टि हुई।

इन जिलों में बारिश-तेज हवा, बिजली की चेतावनी

मौसम विभाग ने सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बंदायूं और आसपास बारिश, तेज हवा, बिजली की चेतावनी जारी की है।