विभागीय परीक्षाओं का परिणाम घोषित

Basic Wale news

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की हुई विभागीय परीक्षा 2022 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। तहसीलदार में 311, नायब तहसीलदार में 133, वन विभाग अधिकारी में 43, सिंचाई विभाग अधिकारी में 512, स्टांप तथा रजिस्ट्रेशन विभाग उप निबंधक में 68, सहकारिता विभाग अधिकारी में 163, गन्ना विकास विभाग अधिकारी में 137, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी में दो, राज्य प्रशिक्षण सेवा अधिकारी में 12 सफल हुए हैं।