➡️ *_कॉल रिसीव न करने पर होगी कार्यवाही.._*
➡️ _मूल्यांकन प्रकोष्ठ हेतु प्रत्येक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में 05 सदस्यीय टीम का गठन किया जाये, जिसमें डायट प्राचार्य, वरिष्ठ प्रवक्ता, 02 प्रवक्ता (01 पुरुष प्रवक्ता एवं 01 महिला प्रवक्ता) एवं तकनीकी सहायक एक साथ मिलकर एक टीम के रूप में कार्य करेंगे।_
➡️ _मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम द्वारा अपने जनपद के समस्त ब्लॉक के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट (Composite) विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में से प्रत्येक कार्यदिवसों में कम से कम 10 विद्यालयों का चयन यादृच्छिक (Randomly) रूप से करते हुए ऑनलाइन अनुश्रवण ( वीडियो कॉल / वॉइस कॉल) किया जायेगा।_
➡️ _मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम ऑनलाइन अनुश्रवण (वीडियो कॉल / वॉइस कॉल) के माध्यम से एक विशेष चेकलिस्ट (प्रति संलग्न) पर कार्य करते हुए विभिन्न सूचनाओं का संकलन / ऑनलाइन पर्यवेक्षण करेगी।_
➡️ _ऑनलाइन अनुश्रवण हेतु मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम द्वारा अपने जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत समस्त प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के मोबाइल नम्बर की सूची प्राप्त कर ली जाये।_
➡️ _मूल्यांकन प्रकोष्ठ टीम द्वारा एक पंजिका पर निर्धारित चेकलिस्ट के माध्यम से सभी विद्यालयों में किये जा रहे कार्यक्रमों / गतिविधियों की सूचना संकलित की जाये।_
➡️ _*यदि किसी विद्यालय के प्रधानाध्यापक / शिक्षक / शिक्षामित्र / अनुदेशक द्वारा 03 बार अलग-अलग कार्यदिवसो में वीडियो कॉल / वॉइस कॉल रिसीव न की जाये, तो ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों के सम्बन्ध में डायट में होने वाली मासिक समीक्षा बैठक में चर्चा की जाये तथा उक्त शिक्षकों के प्रति नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाये।*_
➡️ _डायट की समीक्षा बैठक में मूल्यांकन प्रकोष्ठ हेतु आगे की रणनीति / कार्ययोजना तैयार की जाये।_
*_मूल्यांकन प्रकोष्ठ हेतु चेक लिस्ट_*
_01 संकुल का नाम_
_02 कॉल करने का समय_
_03 विकास खण्ड_
_04 विद्यालय का नाम_
_05 कॉल करने का दिनांक_
_06 जिस शिक्षक को कॉल की गई है उसका नाम, पदनाम_
_07 जिस शिक्षक को कॉल की गई है, क्या वह विद्यालय में उपस्थित है, यदि नहीं तो कारण_
_08 समय सारणी के अनुसार कौन सा कालांश जारी है_
_09 किस विषय का शिक्षण किया जा रहा है_
_10कक्षा में कौन सी गतिविधि करायी जा रही है संदर्शिका / निर्देशिका / शिक्षण योजना के पालन की स्थिति_
_11 विभाग द्वारा प्रदत्त टी०एल०एम० के प्रयोग की स्थिति ._
_12 क्या गणित / विज्ञान किट का प्रयोग किया जा रहा है_
*_13रिमीडियल टीचिंग का प्रभाव_*
👉 _क्या विद्यालय में नियमित घंटी वादन हो रहा है क्या निपुण विद्यालय कार्ययोजना बनाकर अपडेट की जा रही है_
👉 _निपुण तालिका भरने की स्थिति_
*_कार्यरत कुल स्टाफ महिला_*
_• महिला_
_पुरुष_
*_• उपस्थित स्टाफ_*
_पुरूष_
_महिला_
_कुल छात्र नामांकन • कुल छात्र उपस्थित_
_गत माह / इस माह किस मेन्टर द्वारा विजिट किया गया? मेन्टर द्वारा दिया गया_
*_चिन्हित समस्या (यदि कोई हो)_*