लखनऊ विश्वविद्यालय ने केंद्रीयकृत प्रवेश व्यवस्था के तहत पीजी व एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट एंड प्रोफिशिएंसी के 45 कोर्सों के लिए सोमवार को ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए हैं। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने प्रवेश समन्वयक डॉ. पंकज माथुर की मौजूदगी में फॉर्म व ब्राउचर जारी किया। प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्सों के लिए भी एलयूआरएन को अनिवार्य किया गया है। अभ्यर्थी बिना एलयूआरएन में पंजीकरण किए फॉर्म नहीं भर सकेंगें। उन्होंने बताया कि सभी तरह की जरूरी जानकारियां विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई हैं।
25 वर्ष से अधिक उम्र तो बीपीएड में प्रवेश नहीं
बीपीएड में प्रवेश के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के स्नातक में न्यूनतम 45 प्रतिशत व एससी-एसटी के 40 फीसदी अंक होने चाहिए। एमपीएड के लिए सामान्य व ओबीसी के बीपीएड या समकक्ष कोर्स में न्यूनतम 50 व एससी-एसटी के 45 फीसदी अंक अनिवार्य हैं। वहीं प्रवेश के लिए अधिकतम 25 व 35 वर्ष आयु तय की गई है।
एलयू के डॉ. अभिषेक को बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड
एलयू, इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज के डॉ. अभिषेक कुमार को सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन आयुर्वेदिक साइंसेज, नई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल ने बेस्ट साइंटिस्ट अवार्ड से नवाजा है। डॉ. अभिषेक ने 21 व 22 अप्रैल को नई दिल्ली के नेशनल एनवायरनमेंटल साइंस एकेडमी और बीएचयू में दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया था।