आठ बार तिथि घोषित फिर भी बेसिक शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची अपलोड नहीं, अल्टीमेटम जारी

Basic Wale news

प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की पदोन्नति न हुई, बीरबल की खिचड़ी हो गई जो न जाने कब पकेगी..। एक नहीं, दो नहीं, आठ बार से अनन्तिम ज्येष्ठता सूची को लेकर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने और प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किए जाने की तिथियां घोषित की गई लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने तय तिथि पर आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया। नतीजा, अब नौंवी बार आपत्तियों के निस्तारण की तिथि तीन मई घोषित की गई है।

अधिकारियों की लापरवाही पर अब विभाग ने 75 में से 44 जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कड़ा पत्र जारी किया है। चिन्हित जिलों के बीएसए को भेजे पत्र में कहा गया है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अपलोड की गई अनन्तिम ज्येष्ठता सूची को लेकर 28 अप्रैल तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने के निर्देश दिए गए थे। तय तिथि तक प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नहीं किया गया है जो घोर आपत्तिजनक है।