प्री-पीएचडी कोर्सवर्क की कक्षाएं अब ऑनलाइन भी

Basic Wale news

मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि ने कैंपस एवं कॉलेजों में पीएचडी में पंजीकृत शोधार्थियों को बड़ी राहत दे दी है।

विवि प्री-पीएचडी कोर्स वर्क की कक्षाएं इस साल से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में चलाएगा। विभिन्न कॉलेजों में शिक्षक अथवा अन्य पेशे में जॉब कर रहे शोधार्थियों को विवि के इस फैसले से बड़ा फायदा होगा। उन्हें छह महीने के कोर्सवर्क के लिए अब छुट्टी लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी। वे सर्विस करते-करते कोर्सवर्क भी कर सकेंगे। रजिस्ट्रार धीरेंद्र वर्मा के अनुसार कार्यपरिषद की प्रत्याशा में विवि ने ऑनलाइन मोड में कोर्सवर्क कक्षाएं चलाने को हरी झंडी दे दी है।

उक्त फैसले के दायरे में फिलहाल अन्य स्थानों पर कार्यरत शोधार्थियों को होगा, लेकिन अन्य छात्रों को भी ऑनलाइन क्लास की सुविधा होगी, लेकिन उन्हें पहले इसका कारण बताना होगा। विवि में अभी तक छह महीने के इस कोर्सवर्क के लिए केवल ऑफलाइन मोड में ही कक्षा होती थी।