प्रयागराज। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के अंकपत्र सह प्रमाणपत्र स्कूलों में सोमवार से पहुंचने शुरू हो गए। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से पहले दिन सोमवार को तकरीबन दो दर्जन स्कूलों को अंकपत्र सह प्रमाणपत्र भेजे गए।
डीआईओएस पीएन सिंह ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को परीक्षार्थियों के अंकपत्र जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, यादगारे हुसैनी, हिन्दू महिला, जगत तारन व किदवई मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिन्धु विद्या मंदिर, मधु वाचस्पति, ज्योति बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरामुफ्ती, मुन्नी देवी राम बालक मुबारकपुर कोटवा समेत 23 स्कूलों को अंकपत्र सह प्रमाणपत्र भेजे गए हैं