यूपी के स्पोर्ट्स कॉलेजों में भर्ती की प्रक्रिया 15 से

Basic Wale news

लखनऊ। राज्य के स्पोर्ट्स कॉलेजों में विभिन्न खेलों भर्ती प्रक्रिया 15 जून से शुरू होने जा रही है। गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ, मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई और वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में खिलाड़ियों की भर्ती कक्षा छह से होगा। मुख्य चयन परीक्षा 14 जुलाई से शुरू होगी। भर्ती के लिए जैविक प्रमाण पत्र की अनिवार्यता अब समाप्त कर दी गई है।

गुरु गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं स्पोर्ट्स कॉलेज प्रबंध समिति के सचिव अजय कुमार सेठी ने शुक्रवार को भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। मण्डलीय मुख्यालयों पर प्रारम्भिक चयन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होगी। एथलेटिक्स बालक, वॉलीबाल बालक एवं बालिका की मुख्य परीक्षा स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में, जिमनास्टिक बालक एवं बालिका की परीक्षा स्पोर्ट्स कॉलेज गोरखपुर में 14 एवं 15 जुलाई को होगी।