ग्रीष्मकालीन अवकाश 30 जून तक करने की मांग

Basic Wale news

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से महानिदेशक को भेजे ज्ञापन में कहा है कि ग्रीष्म काल अवकाश 30 जून तक किया जाए। 16 जून से 30 जून तक गर्मी अपनी चरम सीमा पर होती है। अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री सेल्सियस रहता है। इस अवधि में बच्चों का दोपहर 2 बजे तक विद्यालय में रहना स्वास्थ्य की दृष्टि से किसी भी दशा में ठीक नहीं है।

माध्यमिक शिक्षा के विद्यालय में जहां बच्चों की आयु 14 से 18 वर्ष की होती है, वहां भी 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहता है। इस विसंगति को दूर करने के लिए टाइम एंड मोशन नियम में संशोधन किया जाना अत्यंत जरूरी है। शिक्षक संघ ने 20 मई से 15 जून तक होने वाले ग्रीष्मकाल अवकाश को 1 जून से 30 जून तक करने की मांग की है। ज्ञापन की प्रति अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा को भी भेजी गई है। ज्ञापन पर जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू पटेल, जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, छत्रपाल सिंह यादव, सुरेश सक्सेना, महेंद्र प्रताप सिंह, संतोष प्रसाद, देवेंद्र सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं।