आठ जून को लखनऊ पहुंचेगी एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा

Basic Wale news

लखनऊ। :एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा आठ जून को मोहनलालगंज से लखनऊ में प्रवेश करेगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को अटेवा-पेंशन बचाओ मंच की एक बैठक सिंचाई विभाग में मंडल अध्यक्ष डॉ आशीष वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुई।बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय

अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु के नेतृत्व में एक जून से बिहार से शुरू हुई एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा पुरानी पेंशन बहाली और निजीकरण को हटाने में लोगों को जागरूक करने में सफल हो रही है। आठ जून को मोहनलालगंज से लखनऊ में प्रवेश करने वाली यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रभारी व सहप्रभारी बनाये गए हैं। बैठक में प्रदेश विधिक सलाहकार अटेवा नरेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष अटेवा विक्रमादित्य मौर्य, ऑल इण्डिया ट्रैकमेंटेनर यूनियन के महामंत्री राकेश चंद्र वर्मा, मंडलीय मंत्री यश राठौर ने सभी विभागों के संगठनों से इस यात्रा में जुटने का आह्वान