लखनऊ। खराब वित्तीय स्थिति के बाद भी उ.प्र. पावर कारपोरेशन ने सभी कार्मिकों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि कर दिया है। अब बिजली कार्मिकों को 38 की जगह 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। यह जानकारी उ.प्र. पावर कारपोरेशन के चेयरमैन एम. देवराज ने सोमवार को दी। डीए वृद्धि का लाभ उ.प्र. पावर कारपोरेशन, राज्य विद्युत उत्पादन निगम, ट्रांसमिशन कारपोरेशन, जल विद्युत निगम के साथ ही सभी वितरण कंपनियों के कार्मिकों को मिलेगा।
बताया जाता है कि इन सभी कंपनियों में मिला कर करीब 37 हजार स्थाई कर्मचारी हैं जिन्हें यह लाभ मिलेगा।