नीट में दो छात्र संयुक्त टॉपर, यूपी से सर्वाधिक 1.39 लाख सफल

Basic Wale news

नई दिल्ली। मेडिकल कॉलेज में दाखिला के लिए आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) के नतीजे घोषित हो गए हैं। तमिलनाडु के प्रभनाजन व आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती संयुक्त रूप से टॉपर रहे। उन्हें 720-720 अंक हासिल हुए। नीट में लड़कियां ज्यादा सफल रहीं। इस साल सफल होने वालों में सबसे ज्यादा यूपी के 1.39 लाख अभ्यर्थी हैं।

 कुल 11,45,976 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं। इनमें 4,90,374 छात्र, 6,55,599 छात्राएं और तीन ट्रांसजेंडर हैं।