शासनादेश सं0-68-5099/81/2022-5 दिनांक 20 जनवरी 2023 के कम में सचिव, उ०प्र०
कार्यालय झाप
बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के पत्रांक- वे०शि०प०/ 9378-9549/2023-24 / दिनांक 01.06.2023एवं वे०शि०प०/ 10009-10180 / 2023-24 / दिनांक 06.06.2023 में प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिका के पारस्परिक
अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण की ऑनलाइन प्रक्रिया गतिमान है। विदित है कि उक्त पत्र में वर्णित दिशा निर्देशों के क्रम में एवं निर्धारित समय सारिणी के
अनुसार अन्तः जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही एन०आई०सी० उ०प्र० लखनऊ द्वारा विकसित पोर्टल के माध्यम से सम्पादित की जानी है।
उक्त के क्रम में जनपद के आवेदन करने वाले समस्त शिक्षक / शिक्षिकाओं को निर्देशित किया जाता है कि वह ऑनलाइन आवेदन के पश्चात दिनांक 06.06.2023 से 15 दिवस के अन्दर अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर निम्न पत्राजात के साथ
पत्रावली जमा करना सुनिश्चित करें।
1 ) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पत्र / आवेदन का प्रिंट आउट।
2) फोटोयुक्त पहचान पत्र ।
3) मौलिक नियुक्ति पत्र ।
4) प्रथम विद्यालय में कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र, वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण पत्र ।
5) पदोन्नति आदेश (यदि लागू हो)