बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने शिक्षिका को किया सम्मानित

Basic Wale news

पुवायां। प्राथमिक स्कूल मठिया में तैनात शिक्षिका सौम्या गुप्ता को लखनऊ में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।

राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद की ओर से 15 से 20 जून तक पंचम राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित प्रदेश के सभी जिलों के बेसिक शिक्षा विभाग के ऐसे शिक्षकों को जो योग प्रशिक्षण भी देते हैं, को पुरस्कृत करने के लिए बुलाया गया था।

इसी क्रम में सौम्या गुप्ता को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सौम्या गुप्ता के सम्मानित होने पर बीईओ सहित तमाम शिक्षकों ने खुशी जताई है। सौम्या गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश भर से चयनित कुल 62 महिला और 65 पुरुष वर्ग के शिक्षकों को राज्य स्तरीय योग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।