स्थानांतरण नीति में 26 जून तक संशोधन नहीं, तो बंद करेंगे काम

Basic Wale news

लखनऊ। नई तबादला नीति में कर्मचारी नेताओं के भी स्थानांतरण का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है। अलग-अलग प्रदर्शन कर रहे कर्मचारी संगठनों ने एकजुट होकर स्थानांतरण नीति में संशोधन न होने पर आंदोलन व काम बंद करने की चेतावनी दी है।

कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा ने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव कार्मिक व सभी प्रमुख सचिवों को इससे संबंधित नोटिस भेजा है। मोर्चा का कहना है कि 26 जून तक स्थानांतरण नीति में संशोधन न हुआ तो प्रदेश के लाखों कर्मचारी प्रदेशव्यापी आंदोलन करेंगे और काम भी नहीं करेंगे। मोर्चा के अध्यक्ष वीपी मिश्र ने कहा कि तबादला नीति के पैरा 12 के तहत सभी संगठनों के प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री, जिलाध्यक्ष व मंत्री को दो वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर स्थानांतरित कर दिया जायेगा। यह सरकार की सोची समझी नीति है, ताकि सभी कर्मचारी संगठन कमजोर हो जाएं और वे आंदोलन न कर पाएं। मोर्चा के महासचिव शशि कुमार मिश्र ने कहा कि यदि 26 जून तक स्थानांतरण नीति संशोधित नहीं की जाती है तो संगठनों का अस्तित्व बचाने के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा।