राजकीय और एडेड कॉलेजों में होगी डीएलएड परीक्षा

Basic Wale news

प्रयागराज । डीएलएड के प्रथम और तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा तीन से आठ जुलाई तक प्रस्तावित हैं। परीक्षाएं राजकीय और एडेड कॉलेजों में होगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। तीन से पांच जुलाई तक प्रथम सेमेस्टर और छह से आठ जुलाई तक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षाएं होगी।

 डीएलएड 2022 प्रथम सेमेस्टर, बीटीसी 2013, 2014 और सेवारत 2014 उर्दू, मृतक आश्रित, डीएलएड 2017, 2018 और 2021 प्रथम सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष ) तथा डीएलएड 2021 तृतीय सेमेस्टर, डीएलएड 2017,2018,2019 तृतीय सेमेस्टर (अनुत्तीर्ण व अवशेष) की परीक्षा में पूरे प्रदेश से कुल 2,01,037 प्रशिक्षु प्रतिभाग करेंगे।