स्थानांतरण में प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज विशेष

Basic Wale news

स्थानांतरण में प्रधानाध्यापक/ इंचार्ज विशेष*

समस्त साथी जिनका विद्यालय से स्थानांतरण हुआ है सर्वप्रथम कार्य मुक्ति हेतु अपने विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी से कल संपर्क कर लें उनसे निर्देश प्राप्त कर लें

कैसे किस प्रकार से किससे कार्य मुक्त होना है इसकी जानकारी अपने विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से अथवा उनके कार्यालय के माध्यम से अवश्य प्राप्त कर लें

 कुछ विकास क्षेत्रों में खंड शिक्षा अधिकारी को सर्वप्रथम कार्यमुक्त करने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया जाएगा तत्पश्चात वह संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा वरिष्ठ एवं सहायक अध्यापक अथवा किसी वरिष्ठ अध्यापक को कार्यमुक्त करने के संबंध में निर्देश प्रदान करेंगे तत्पश्चात कार्यमुक्त की प्रक्रिया प्रारंभ होगी

समस्त साथी जो भी प्रधानाध्यापक या इंचार्ज के पद पर हैं वह अनिवार्य रूप से समय से विद्यालय में पहुंचकर विभिन्न प्रकार के आवश्यक पंजिकाओं की सूची बना लें विद्यालय में विभिन्न प्रकार के रजिस्टर पासबुक चेक बुक आदि को व्यवस्थित रूप से करके उसकी सूची तैयार कर लें विद्यालय के विभिन्न प्रकार के खेल एवं अन्य जो भी सामग्री है उन समस्त की विस्तृत सूची बना लें जिससे कि विद्यालय का चार्ज दूसरे को सौपने में सरलता रहे चार्ज देने वाले और चार्ज लेने वाले दोनों लोग विशेष रूप से विद्यालय में स्थित पूरी सामग्री की सूची का मिलान कर लेंगे समस्त रजिस्टर का मिलान कर लेंगे चेक बुक पासबुक का पूरा मिलान कर लेंगे उपभोग प्रमाण पत्र, अदेय आदि की कॉपी ले प्रधानाध्यापक या इंचार्ज को रिलीव करने वाले विशेष रूप से कार्यमुक्त करने से पहले खंड शिक्षा अधिकारी से अवश्य संपर्क कर लेंगे

समस्त प्रधानाध्यापक अथवा इंचार्ज अपना चार्ज खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में कार्यरत विद्यालय में उनके बाद जो भी वरिष्ठ शिक्षक होगा उसे सौपना सुनिश्चित करेंगे

यदि कोई विद्यालय एकल है ,,हेड या इंचार्ज के अलावा कोई अन्य शिक्षक नहीं हैं तब वह अपने खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क करके उसी ग्राम सभा में स्थित किसी दूसरे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक को चार्ज सौपना सुनिश्चित करेंगे

समस्त स्थानांतरण प्राप्त सहायक अध्यापक अपने अपने प्रधानाध्यापक व इंचार्ज से आज ही फोन पर संपर्क कर लें जिससे कि उनके हेड या इंचार्ज समय पर कार्यमुक्त करने हेतु उपस्थित रहे 

कार्य मुक्त करने हेतु विशेष रूप से पत्र व्यवहार पंजिका/ आदेश पंजिका तथा उनके मोहर और हस्ताक्षर की आवश्यकता पड़ेगी अतः हेड उक्त को अनिवार्य रूप से अपने साथ रखें समस्त विद्यालय से नियमानुसार कार्यमुक्त होना सुनिश्चित करेंगे

नोट— समस्त साथियों से निवेदन जिसे भी कार्य मुक्त करना है या कार्य मुक्त होना है पूर्ण सहयोग की भावना से हंसी खुशी माहौल में मिठाई खिलाकर बीते हुए कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें,,,,, 

प्रमोद