बेसिक शिक्षा में 30 बीएसए समेत 98 अफसरों के तबादले

Basic Wale news

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग में शुक्रवार को तीस बीएसए समेत 98 अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें सात मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक व दो प्रोन्नत अपर शिक्षा निदेशक भी हैं। अवध के जिलों में प्रेमचंद्र यादव को गोंडा, अखिलेश प्रताप सिंह को सीतापुर और संजय कुमार तिवारी को अमेठी का नया बीएसए बनाया गया है। प्रोन्नत हुए संजय यादव को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रयागराज व प्रताप सिंह बघेल को निदेशक राज्य

शैक्षिक तकनीकी संस्थान लखनऊ व अतिरिक्त प्रभार सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का दिया गया है। 14 जिलों में नए डायट प्राचार्य व 11 जिलों में नए डायट उप प्राचार्य व दो दर्जन डायट में वरिष्ठ प्रवक्ताओं के तबादले किए गए हैं। इसी तरह अन्य अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।