यूपी बोर्ड दाखिले पांच अगस्त तक

Basic Wale news

प्रयागराज। यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेशभर के 27 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश पांच अगस्त तक होंगे। हाईस्कूल कम्पार्टमेंट और स्क्रूटनी में सफल विद्यार्थियों के 11वीं में प्रवेश 20 अगस्त तक होंगे।10वीं-12वीं का परीक्षा शुल्क 10 अगस्त तक जमा होगा।

प्रयागराज। यूपी बोर्ड से जुड़े प्रदेशभर के 27 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश पांच अगस्त तक होंगे। सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने ऑनलाइन पंजीकरण का कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया। हाईस्कूल कम्पार्टमेंट और स्क्रूटनी में सफल विद्यार्थियों के 11वीं में प्रवेश 20 अगस्त तक लिए जाएंगे। वहीं 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों से प्राप्त परीक्षा शुल्क कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त है।

कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं के विवरण और शुल्क की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर 16 अगस्त तक अपलोड होगी। दस अगस्त के बाद हाईस्कूल और इंटर के लिए प्रति छात्र 100 रुपये विलम्ब शुल्क के साथ कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त है। विलंब शुल्क के साथ छात्रों के विवरण 20 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।