मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, शाम तक होगी भारी बरसात, वज्रपात के आसार

Basic Wale news

देश भर में जबरदस्त बारिश का दौर जारी है। कई राज्यों में बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिलसिला अभी चलता रहेगा।

मानसून टर्फ उत्तर की ओर आगे बढ़ रहा है। इससे बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से तेज बरसात होती रहेगी। मौसम विभाग ने सोमवार की दोपहर अलर्ट जारी किया है।मौसम वैज्ञानिकों ने प्रदेश के संत कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, बलरामपुर, बहराइच, औरैया, मैनपुरी, कासगंज, बंदायूं समेत प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


इसके पहले, लखनऊ में रविवार को सुबह से शाम तक में छिटपुट बारिश रिकॉर्ड हुई, जबकि शाम को रुक-रुक कर तेज बरसात होती रही। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, लखनऊ को भी सोमवार से अच्छी बारिश मिलेगी। अभी कई दिनों तक बरसात होते रहने के आसार हैं। रविवार सुबह 8.30 बजे तक लखनऊ में बारिश का औसत 11.9 मिमी रहा।

लखनऊ में अब तक 191 मिमी से अधिक बरसात रिकार्ड हो चुकी है। यह सामान्य से 32 फीसदी ज्यादा है। लखनऊ के अलावा लखनऊ के आसपास भी अच्छी बारिश होने का अनुमान जताया गया है।