यूपी में हफ्तेभर में बाढ़ की चेतावनी

Basic Wale news

लखनऊ,। राहत आयुक्त कार्यालय ने यूपी में हफ्तेभर में बाढ़ की चेतावनी जारी की है। कई नदियां हफ्तेभर में विकराल रूप धारण कर सकती हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में तेज बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और सांप के काटने से तीन लोगों की जान गई है।

चेतावनी के मुताबिक बुधवार को कछला ब्रिज (बदायूं) और मावी (शामली) में गंगा व यमुना खतरनाक स्थिति में पहुंच सकती है। हापुड़ में गंगा व मुरादाबाद में रामगंगा का जल स्तर सामान्य से ऊपर जाने की संभावना है। कछला ब्रिज पर गंगा और मावी में यमुना का जल स्तर अत्यधिक खतरनाक स्थिति में पहुंच सकता है।

इसबीच प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि जिस जिले से डीएम द्वारा पीएसी व एसडीआरएफ की मांग की जा रही है, वहां तत्काल टीमें भेजी जाएं।