लखनऊ। सभी सरकारी और एडेड स्कूलों को डामर या सीसी रोड से जोड़ा जाएगा। इसके लिए नीडब्ल्यूडी कार्ययोजना तैयार कर रहा है। जल्द ही प्रस्ताव को कैबिनेट में रखा जाएगा। वर्तमान में 1.36 लाख प्राथमिक व उच्च प्राथमिक परिषदीय, 2675 राजकीय माध्यमिक और 5483 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं।
कई ऐसे विद्यालय हैं, जो गांव के अंदर हैं और जाने के लिए खड़ंजा है। आम तौर पर ये स्कूल ग्राम पंचायत की सीमा में हैं और वहां पीडब्ल्यूडी की सड़कें नहीं है। यहां ग्राम प्रधान ही अपने स्तर से आवागमन की सुविधा देते हैं। इसलिए पीडब्ल्यूडी ने अपने खंड स्तरीय अधिकारियों से ऐसे स्कूलों को चिह्नित करने को कहा है। इस बारे में शिक्षा विभाग के स्थानीय अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि इन स्कूलों तक सीसी या डामर रोड पहुंचाने पर उच्चस्तर पर सहमति बन गई है। इसके लिए सिर्फ औपचारिकताएं पूरी करनी शेष है।