ट्रांसफर पर आए परिषदीय शिक्षकों को नहीं मिला इस माह वेतन

Basic Wale news

बरेली। बेसिक शिक्षकों का वेतन मंगलवार को जारी हो गया। हालांकि अंतरजनपदीय ट्रांसफर पर बरेली आए शिक्षकों को अभी वेतन नहीं मिला है। इससे शिक्षकों में निराशा नजर आई। शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि बरेली, शाहजहांपुर, वाराणसी आदि जिलों में बीएसए ने शिक्षकों को अस्थाई तौर पर स्कूल दिए हैं, जहां यह शिक्षक पढ़ा रहे हैं।

तब भी वेतन बाधित हुआ है। बरेली में 215 शिक्षक नगर क्षेत्र में पढ़ा रहे हैं। जब सब कुछ ऑन लाइन है तो फिर प्रदेश भर में वेतन क्यों नहीं दिया जा सकता है।