प्रयागराज। परिषदीय विद्यालयों में अंतरजनपदीय तबादले के स्कूल आवंटन दस अगस्त शुरू होगा। इस संबंध सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। समस्त मंडल के पोर्टल पर प्रदर्शित शिक्षक, शिक्षिकओं एवं विद्यालयों की सूची को परीक्षणोपरान्त 10 से 14 अगस्त तक उपलोड किया जाना है।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-w-fLFKjJilw/ZM7TxsT8rdI/AAAAAAACW5Q/2ft_MWSIGdYBcnCXls12XkvajC6sbR4IwCNcBGAsYHQ/s1600/images%2B%252833%2529.jpeg?w=640&ssl=1)
समस्त मंडल नगरी व ग्रामीण संवर्ग के प्राधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, सहायक अध्यापक एवं प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का 16 अगस्त को, मेरठ,आगरा, अलीगढ़, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ, गोरखपुर के 18 अगस्त को अपलोड किया जाएगा।