*#67*# *स्मार्टफोन हैकिंग का इस तरह से लगाए पता*आपको फोन हैक या नहीं यह जानने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन से *#67# कोड डायल करना होगा। इसके बाद आपको डिस्प्ले में वो सभी डिटेल्स सामने आ जाएगी जो फारवर्ड में होगीं। यानी आप यहां से पता कर पाएंगे कि कहीं आपकी कॉल फॉरवर्ड पर तो नहीं है। आपका डाटा फारवर्ड सेटिंग पर तो नहीं है या फिर आपके SMS फारवर्ड पर तो नहीं हैं।
अगर इन सबके सामने Not Forwarded लिखा है तो इसका मतलब है कि सबकुछ ठीक है। लेकिन अगर इनके सामने Forwarded लिखा हुआ है तो आपको तुरंत सेटिंग बदलने की जरूरत है।
अगर आपका स्मार्टफोन हैक है तो आपको इसे रोकने के लिए #002# डायल करना होगा। कोड को डायल करते ही आपको एक पॉपअप मैसेज मिलेगा और आपकी सभी फॉरवर्डेड सर्विस को तुरंत डिसेबल कर दिया जाएगा। इस तरह से आप अपने स्मार्टफोन को हैक होने से बचा सकते हैं। फॉरवर्डेड सर्विस को डिसेबल कर दिया जाएगा।।
इस तरह की detail फोन पर होगी शो 👇