चयन के दस महीने बाद 243 प्रधानाचार्यों की होगी तैनाती

Basic Wale news

सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 भर्ती में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज के पद पर चयनित 243 अभ्यर्थियों की दस महीने बाद तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। विशेष सचिव डॉ. रुपेश कुमार ने मा. शिक्षा निदेशक को नौ अगस्त को भेजे पत्र में अभ्यर्थियों की ओपन काउंसिलिंग 16 से 23 अगस्त तक निदेशक के लखनऊ कैंप कार्यालय में कराने के निर्देश दिए हैं।

चयनित प्रधानाचार्यों को 50-50 के ग्रुप में प्रत्यक्ष बुलाकर रैंक के अनुसार उनके गृह जनपद को छोड़कर गृह मंडल या उसके आसपास के तीन जिलों तथा आकांक्षी जिलों एवं बुंदेलखंड के जिलों में से एक-एक जिले का विकल्प प्राप्त कर तैनाती देने को कहा गया है। उ.प्र. लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 21 का परिणाम 19 अक्तूबर 22 को घोषित किया था। प्रधानाचार्य के 292 पदों में से 243 का चयन हुआ था और 49 पद खाली रह गए थे। सभी अभ्यर्थियों का चिकित्सकीय परीक्षण, पुलिस, चरित्र सत्यापन हो चुका है।