माध्यमिक विद्यालय : शिक्षिकाओं को मिलेगा करवा चौथ का अवकाश

Basic Wale news

लखनऊ। माध्यमिक विद्यालयों में तैनात महिला शिक्षिकाओं को करवा चौथ के व्रत के लिए अवकाश घोषित किया गया है। इसकी मांग लंबे समय से शिक्षक संगठन कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने है कि क्षेत्र विशेष में हरि तालिका तीज या हरियाली तीज, संकठा चतुर्थी, हलषष्ठी / ललई छठ, ज्यूतिया व्रत / अहोई अष्टमी व्रत रखने वाली महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राचार्य छुट्टी स्वीकृत करेंगे। बता दें कि बेसिक विद्यालयों में करवा चौथ का अवकाश पहले से दिया जा रहा है।