लखनऊ, प्रदेश में अबकि करीब 50 हजार युवाओं को पॉलीटेक्निक में प्रवेश दिया जाएगा।
योगी सरकार ने राजकीय एवं अनुदानित पॉलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित होने वाले विभिन्न पाठ्यक्रमों में इस वित्तीय वर्ष के लिए प्रवेश क्षमता निर्धारित कर दी है। शासन की ओर से मिले अनुमोदन के अनुसार डिप्लोमा स्तरीय संस्थाओं के पाठ्यक्रमों में कुल 49778 अभ्यर्थी प्रवेश ले सकेंगे। सीटों की क्षमता का निर्धारण 2022-23 सत्र में प्रवेश क्षमता में विभिन्न पाठ्यक्रमों में छात्रों की रुचि को देखते हुए किया गया है। निर्धारित सीटों पर प्रवेश में आरक्षण संबंधी नियमों का अनुपालन भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
तकनीकी शिक्षा परिषद का अनुमोदन जरूरी
सरकार ने सीटों की संख्या का निर्धारण किया है। प्रवेश प्रक्रिया के दौरान सभी संस्थानों को सुनिश्चित करना होगा कि छात्रों का प्रवेश निर्धारित सीटों तक ही किया जाएगा। साथ ही एआईसीटीई से अनुमोदन प्राप्त करना होगा।