एक जिले में SPO की टीम ने विजिट किया। उनकी जांच के मुख्य बिंदुओं की जानकारी साझा कर रहे हैं, शायद इन बिंदुओं पर समझ बनाकर आगे कार्य करेंगे, तो प्रदर्शन अच्छा हो सकता है। वो बिंदु निम्नवत हैं ➖
➡️सबसे पहले निपुण एप डाउनलोड और उसके प्रयोग को देखा कैसे करते हैं।
➡️कक्षा शिक्षण का अवलोकन,
➡️कक्षा में आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का उपयोग,
➡️किस कालांश में क्या कराते हैं?
➡️कार्यपुस्तिका का उपयोग,
➡️ट्रेकर कब और कैसे भरते हैं,
➡️निपुण तालिका पर अंकन कब करते हैं?
➡️चहक में 8 सप्ताह के बाद क्या कर रहे हैं और अब कौन सा सप्ताह चला रहे हैं???
:➡️विद्यालय विकास कार्ययोजना और निपुण विद्यालय कार्ययोजना तैयार किया है?
➡️और क्या चाहते हैं जिससे आप का शिक्षण कार्य और बेहतर हो सके।