दो प्रधानाध्यापकों समेत एक दर्जन का रोका वेतन

Basic Wale news

जौनपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल ने शनिवार को धर्मापुर विकास खंड के पांच विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। दो प्रधानाध्यापकों के साथ साथ एक दर्जन के करीब शिक्षक, शिक्षामित्र जब अनुदेशको का वेतन रोक दिया।

सुबह पौने आठ बजे बीएसए कंपोजिट विद्यालय मंगराव धर्मापुर पर पहुंच गए। सहायक अध्यापक मोहम्द अली विद्यालय पर 8 बजकर पांच मिनट पर पहुंचे। बाकी समस्त स्टाप बिना किसी सूचना के गायब मिला। नामांकित कुल 217 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 30 छात्र उपस्थित पाये गये।

विद्यालय प्रांगण साफ-सुथरा नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये समस्त शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक का निरीक्षण तिथिका वेतन व मानदेय रोक दिया। खामियों के चलते प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय खटौलिया धर्मापुर में 83 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 40 छात्र निरीक्षण में उपस्थित पाये गये। प्रिया तिवारी सहायक अध्यापक अवकाश पर थी। सन्तोष कुमार यादव 23 अगस्त से अवकाश पर थे। रीता गौतम समेत समस्त शिक्षक व शिक्षामित्र विद्यालय पर उपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय गद्दोपुर धर्मापुर में छात्र उपस्थिति

सन्तोषजनक नहीं मिली।

प्रधानाध्यापक को विद्यालय की दीवालों पर हवाला पेंटिंगह कराये जाने के लिए निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय रामदासपुर नेवादा, धर्मापुर में शिक्षक छात्र अनुपात कम पाया गया.

112 की जगह मात्र 45 छात्र मिले उपस्थित

विद्यालय में नामांकित कुल 112 छात्रों के सापेक्ष सिर्फ 45 छात्र निरीक्षण में उपस्थित पाये गये मध्यावकाश में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर बीएसए ने मध्यान्ह भोजन किया विद्यालय मे प्राप्त कमियों के कारण प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय में कार्यरत समस्त प्रकार के शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।