पयागीपुर के प्राथमिक विद्यालय Vidalaya सेवढ़ा में कार्यरत शिक्षामित्र सरिता मिश्रा 36 वर्षीय पत्नी दिनेश मिश्रा समायोजन samayojan न होने के बाद से ही लम्बे समय से अवसाद में थी। 10 हजार रुपये के मानदेय mandey से परिवार चलाने में आ रही परेशानियों को लेकर वह आहत थी।शनिवार saturday को उनकी अचानक तबियत खराब हुई, परिजन उसे लेकर जिला चिकित्सालय गए, जहां पर उसने अंतिम सांस ली।
शिक्षामित्र Shikshamita की असमय मृत्यु से ब्लाक के शिक्षामित्रों ने शोक सभा कर साथी शिक्षामित्र को श्रद्धांजलि दी। रविवार sunday को तहसील परिसर में आयोजित शोक सभा में शिक्षक नवल पाठक ने कहा कि सरकार government का उदासीन रवैया शिक्षामित्रों
Shikshamitro के लिए काल बनता जा रहा है। शिक्षक दीनानाथ दीक्षित ने कहा कि सरकारें government एक दूसरे पर दोषारोपण कर शिक्षामित्रों Shikshamitro के उत्थान से मुह मोड़ रही हैं, जो न्यायसंगत नहीं है। इस मौके पर शिक्षक राकेश यादव, संजय मिश्रा, प्रमोद गुप्ता, मंगल शर्मा, राजदेव गिरी, कृष्णावती, विद्यावती, रामधीरज, गंगाराम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।