स्कूलों में बच्चे स्वच्छता का ककहरा भी सीखेंगे
वाराणसी, । जिले के बेसिक स्कूलों में शुक्रवार से बच्चे पढ़ाई के साथ स्वच्छता का ककहरा भी सीखेंगे। पहली सितंबर को स्वच्छता अभियान शुरू होगा। 15 दिन के अभियान में हर दिन के लिए टास्क तय किया गया है। अंतिम दिन उत्कृष्ट विद्यार्थियों के साथ ही विद्यालय को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi1W-sk2-UZYIjBDb2jb8RBxcnO9RA-hrOB5Xe7QSBEuPwiSndEPf_TT-9Rv4t9NYkqtZPrseZ9QcnpzrwIrRJERgUMx4s2el5uFb2pcnw0bk1Ok9GrmnZz0WznweThNE9dGlg0dKRweQ6Too8IpAhkRT1ey5QCyV20jllbkbUyslNNU70hfTu64OEZWyk/s320/basic.jpg?w=640&ssl=1)
बीएसए डॉ. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि जिले के सभी 1143 स्कूलों में यह पखवारा एक साथ शुरू होगा। प्रार्थना सभा के बाद बच्चों में स्वच्छता के संस्कार डालने के लिए विशेष कक्षाएं चलाई जाएंगी।
आसपास की स्वच्छता के साथ ही बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व बताया जाएगा और प्रतियोगिता आयोजित कर उन्हें अंक दिए जाएंगे। इस कड़ी में बच्चों के लिए हैंडवॉश डे और बाल-नाखूनों की सफाई के सत्र भी होंगे।
स्कूल व आसपास के क्षेत्रों में सफाई अभियान बच्चे और शिक्षक चलाएंगे। इसके अलावा संचारी रोगों के प्रसार के कारण और निवारण के विषय में बच्चों और अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।