बेसिक के बच्चों में भाषा और शब्द ज्ञान बढ़ाने को श्रुतलेख प्रतियोगिता

Basic Wale news

लखनऊ। प्रदेश में बेसिक से लेकर उच्च शिक्षा तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 को लागू किया जा रहा है। इसी के तहत बेसिक विद्यालय के बच्चो में भाषा व शब्द ज्ञान बढ़ाने के लिए श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है।

एससीईआरटी की ओर से सभी डायट प्राचार्य से कहा गया है कि एनईपी में मूलभूत साक्षरता पर विशेष बल दिया गया है। इसके तहत प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के कक्षा तीन, पांच व आठ के बच्चों के लिए 11 सितंबर से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसमें जिला स्तर पर हर विद्यालय से निर्धारित कक्षा से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इसी तरह विकास खंड स्तर पर हर विद्यालय से 6-6 विद्यार्थी चयनित किए जायेंगे ।