NPS का एक और विकेट गिरा।
सिक्किम – सीएम ने प्रदेश में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा की
Big Breaking News
● Old Pension Scheme Will Soon Be Rolled-Back Favoring The State Govt Employees, Committee Has Already Submitted Its Report To Govt, .
● One Family One Job OFOJ Regularization Will Begin Soon.
–
CM Prem Singh Tamang (Golay), Namchi, 11 Sep 2023
*सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने 11 सितंबर, 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रदेश पुरानी पेंशन योजना (OPS) को लागू करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक समिति का गठन किया गया था, जिसकी रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है।*
*तमांग ने कहा कि OPS के तहत कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद एक निश्चित पेंशन मिलेगी। यह पेंशन उनके अंतिम वेतन का 50% होगा। उन्होंने कहा कि OPS के लागू होने से सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद आर्थिक सुरक्षा मिलेगी।*
*तमांग ने कहा कि OPS को लागू करने के लिए राज्य सरकार को कुछ वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सरकार ने इन चुनौतियों का सामना करने की तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि OPS को लागू करने से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के बीच खुशी है।*
*इससे पहले, राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश ने भी पुरानी पेंशन योजना को लागू किया है।*💐💐